नरसिंहगढ़ : 21 मार्च 2020 श्याम को 8 बजे लगभग नरसिंहगढ़ के मेन बाजार में सोने चांदी के व्यापारी आशीष भंडारी पिता पीडी भंडारी उम्र 27 साल को अज्ञात लुटेरों ने गोली मारी। व्यापारी की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नगर के डॉक्टर शिवजी चौक में जब व्यापारी अपनी दुकान बंद कर दुकान की ज्वेलरी बैग में रख घर की ओर जा रहा था तभी तीन नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी से रकमों से भरा बैग छुड़ाने की कोशिश की कुछ देर व्यापारी और लुटेरों में झुमा झटकी भी हुई लेकिन उसके बाद लुटेरों द्वारा आशीष भंडारी पर नजदीक से फायर कर दिया। आशीष को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया वहां पर उनको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी,,, ईश्वर परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे ॐ शांति
No comments:
Post a Comment