राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में गायत्री परिवार व्हाट्सएप के एडमिन और ग्रुप सदस्यों की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरीश भंडारी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी संजय सिंह पिता रतनसिंह सिसोदिया एवं उनके साथी ग्रुप सदस्य गौरव यादव, सुरेंद्र शेखावत, रितेश सोनी, अनिल बिहानी, इरशाद लाला ने शिकायत की थी कि पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने गायत्री परिवार ग्रुप पर अश्लील संभोग चित्र डाल दिए है। इनकी शिकायत पर नरसिंहगढ़ के पूर्व विधायक गिरीश भंडारी पर भादवि कि धारा 292 (क), 505 (2), 66 (E), 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरिश भंडारी ने भी नरसिंहगढ़ थाने में आवेदन दिया।