Breaking News

विधानसभा चुनाव कार्यालय का सांसद ने फीता काट कर किया उद्घाटन। मोहन शर्मा ने जमात मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरुद्वारा पहुंचकर की अरदास।


 विधानसभा चुनाव कार्यालय का सांसद ने फीता काट कर किया उद्घाटन

मोहन शर्मा ने जमात मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरुद्वारा पहुंचकर की अरदास

 नरसिंहगढ़।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव कार्यालय रामी बाई धर्मशाला के पास स्थित दुकान में दोपहर तीन बजे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाकर सांसद रोडमल नागर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।तत्पश्चात मिठाई का वितरण किए गया। इस मौके पर सांसद रोडमल में नागर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से आवहान किया गया कि कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने बूथ को जिताने मे प्रन प्राण से लग जाए सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हमारा मतदान केंद्र कैसे विजय हो मतदान मतदान केंद्र जीत तो विधानसभा जीते इसी लक्ष्य के साथ काम में जुट जाना है।इस अवसर पर विधानसभा उम्मीदवार मोहन शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया। वही मौके पर विधानसभा संयोजक कैलाश राज मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। उसके पश्चात सांसद और विधानसभा उम्मीदवार मोहन शर्मा के द्वारा गुरु द्वारा पहुंचकर अरदास की गई।

 इसके पूर्व  मोहन शर्मा ने सुबह मंदिर श्री जमात के महंत श्री श्री 1008 श्री नंदराम दास से मंदिर पहुंचकर श्री रघुनाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गुरुजी का हार फूल माला अंग वस्त्र पहनाकार शर्मा ने स्वागत किया मंदिर की ओर से मंदिर के सेवक दीपेंद्र दास ने मोहन शर्मा का मंदिर परंपरा अनुसार हार फूल माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया।





हाथ जोड़ कर माफी मांगी।
कार्यालय शुभारंभ के उपरांत मोहन शर्मा ने अपने पिछले कार्यकाल में भूलवश गलती की मतदाताओं से माफ़ी मांगी। उन्होंने हाथ जोड़ कर कहा मेने ईमानदारी से कार्य करने के प्रयत्न किया जनता की सेवा करने का की मेने मेरे द्वारा जनता की सेवा करने का संकल्प लिया, जाने अंजाने में किसी प्रकार से मेरे से कोई गलती हुई हो तो में दोनो हाथ जोड़ कर क्षमा चाहता हु। और मेरे द्वारा आगे कोई ऐसे गलती नही होगी ये विश्वास दिलाना चाहता हु जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता को ठेस पहुंचे।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की जानकारी 

𝟐𝟏 अक्टूबर - नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ
𝟑𝟎 अक्टूबर - नामांकन की अंतिम तारीख 
𝟑𝟏 अक्टूबर - नाम निर्देशन की संवीक्षा 
𝟎𝟐 नवंबर -  नामांकन वापिसी की अंतिम तारीख 
𝟏𝟕 नवंबर -  मतदान 
𝟎𝟑 दिसंबर - मतगणना

No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.