Breaking News

  

ग्राम पंचायत मुवालिया में आज फ्री मास्क वितरित किए।कोरोना फाइटर छत्रपाल सिंह ने एक माह की सैलरी से पूरी पंचायत में फ्री मास्क बाटे।


आज कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी से बचाव के लिए ग्राम मुवालिया में फ्री मास्क वितरित किए गए इसमें अहम योगदान मुवालिया पंचायत सचिव छत्रपाल सिंह भाटी का रहा उन्होंने अपनी एक माह की सैलरी पूरे पंचायत में मास्क ओर सेनेटाइजर वितरण में दे दी। अपनी एक माह की तनख्वाह से निक्की बना ने पूरी मुवालिया खेदर पंचायत में फ्री में मास्को सेनीटाइजर का वितरण किया इसके तहत ग्राम-हिनौती, ग्राम-मिठनपुर, ग्राम-पंचतलाई, ग्राम-चौकी व आज ग्राम मुवालिया में सभी लोगो को फ्री में मास्क वितरित किये गये। 
ऐसे कोरोना फिघटर्स कि आज हर गांव वह हर शहर में जरूरत है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism Copyright © 2014

Blogger द्वारा संचालित.