बोड़ा में चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़, एकजुटता देख लोग हुए हैरान


बोड़ा। मंगलवार को नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बोड़ा में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी गिरीश भंडारी के पक्ष में प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान बीते 20 सालों में पहली बार बोड़ा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एकजुटता देखकर लोग हैरान हो गए।
दरअसल, बीते 20 सालों से कांग्रेसियों में बिखराव था, लेकिन बीते कुछ दिनों में दिग्विजयसिंह के लगातार दौरे राजगढ़ जिले में रहे। और हर बार एकजुटता से मैदान में रहने की उनकी बात पर पहली बार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमल किया.
बीते सप्ताह में टिकिट फायनल के बाद जो विद्रोह के स्वर उठे थे वो इस भीड़ को देखकर लग रहा मानो सारे स्वर दब गए और एक बार फिर कांग्रेसियो ने एकजुटता का दम भरकर जोश दिखाया है।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान बोड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजनता मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism Copyright © 2014

Powered by Blogger.