Breaking News

Narsinghgarh Fort नरसिंगढ़ किले का दृश्य बॉलीवुड आन फिल्म में है

Narsinghgarh Fort Kila 

बॉलीवुड आन फिल्म में है नरसिंगढ़ किले का दृश्य 

शहर को अपने घेरे में लेने वाली खूबसूरत विंध्याचल की पहाडिय़ों के साथ अतीत की कई खूबसूरत यादें भी जुड़ी हुई हैं। पहाड़ी के एक हिस्से पर उमठ-परमार राजवंश का करीब 316 साल पुराना किला अाज भी मौजूद है।


इस किले से उमठ-परमार राजाओं ने रियासत में तो शासन किया ही। देश की आजादी के तुरंत बाद के दौर में इस किले से एक बेहद खूबसूरत याद भी जुड़ी। उन दिनों भारत की पहली रंगीन फिल्म आन की आउटडोर शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा नरसिंहगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में फिल्माया गया था। फिल्म सन 1949 में बननी शुरू हुई थी और सन 1952 में रिलीज हुई थी। इसमें नरसिंहगढ़ के किला, जलमंदिर, कोटरा के साथ देवगढ़, कंतोड़ा, रामगढ़ के जंगल, गऊघाटी के हिस्सों में फिल्म के बड़े हिस्से को शूट किया गया था। फिल्म को देश के पहले शोमेन मेहबूब खान ने बनाया था। जिनकी सन 1957 में रिलीज क्लासिक फिल्म मदर इंडिया विश्व सिनेमा के इतिहास का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। फिल्म में दिलीप कुमार, नादिरा, निम्मी, मुकरी, शीलाबाज, प्रेमनाथ, कुक्कू, मुराद ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

किले का स्थापत्य आज भी अपनी खूबसूरती से सैलानियों का ध्यान खींचता है।























No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.