पालकी की अगुवाई बर्फानी सेवा मंडल के सदस्य ढोल नगाड़ों व डमरू ताशों के साथ कर रहे थे।
पालकी के आगे दो घोड़ों पर बैठ कर ध्वजा धारी चल रहे थे एवं पीछे डीजे एवं ढ़ोल नगाड़ों पर शिवभक्त मगन हो कर झूम रहे थे। पालकी जैसे ही छोटे तालाब से हरदोंनलला चौक पर पहुंची आस पास के नागरिक जो बढ़ी संख्या में वहा उपस्थित थे सब ने बाबा की पूजा आरती की। इसके उपरांत श्री रामलला मंदिर के पुजारी सुमितजी व्यास ने पालकी का मत्रोपचार से पूजन अर्चन किया। इसके उपरांत ॐकार सेवा मंडल ने बलबटपुरा चौराहे पर सभी का स्वागत किया ॐकार सेवा मंडल लगातार १० वर्षो से लंगर लगा कर शिवभक्तो को फलहरा खिचड़ी, खीर, चाय आदि वितरित करता आ रहा है इस बार ७० क़्वींटल फलआहार बना कर सेवा दी।छत्री चौराहे पर विधायक मोहन शर्मा जी और मित्रमंडल ने श्रृद्धालुओ का स्वगत किया। विधायक मोहन शर्मा जी एवं विधयक प्रतिनिधि सुदीप शर्मा जी एवं मित्रमंडल द्वारा छत्री चौराहे पर प्रति वर्ष अनुसार शिवभक्तो का स्वगत सत्कार किया गया।
बाबा बैजनाथ की पालकी का राजपूत समाज व करणी सेना परिवार द्वारा पूजन-अर्चन, पुष्पवर्षा व फलाहार से स्वागत सत्कार किया गया।
छत्री चौराहे पर राजपूत समाज व करणी सेना के द्वारा पालकी में विराजमान बाबा श्री बैजनाथजी का पूजन-अर्चन किया गया व सवारी में पधारे *शिवभक्तो* का पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार एवं *फलआहार में केले समर्पित* कर करणी सैनिकों द्वारा सेवा दी गई। इस अवसर पर आस पास के सभी ठिकानों से पधारे राजपूत सरदारों, बनाओ व करणी सैनिकों ने शिवभक्तों की सेवा की व पुष्पवर्षा कर केले वितरित किए।
श्री भूपेंद्र त्रिवेदी जी ने एवं शिरीष उपाध्याय जी ने बाबा की पालकी की भव्य आरती की। नगर के मुख्य मार्गो पर रास्ते में हजारों लोग पूजा की थाली हाथ में लिए बाबा की पालकी के आने का इंतजार कर रहे थे जैसे-जैसे पालकी पहुंची सब ने पूजा एवं आरती कर दर्शन लाभ लिया। ऊपर मकानों की छतों से नगर के श्रृद्धालुओ एवं शिवभक्तों ने इतने फूलों की वर्षा की कि रास्ते फूलों से पट गए । पूरे नगर में जहां-जहां से बाबा की पालकी गुजरी लोग फूलों की वर्षा करते रहे।
पूरा नगर बाबा महाकाल की जय, भोले संभू ...भोले नाथ, हर हर महादेव आदि के जयकारों से गूंज उठा।
महादेव की नगरी नरसिंहगढ़ में प्रत्येक वर्ष अनुसार इसवर्ष भी श्रावण के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को बाबा महाकाल *अपने भक्तो के दुखो का निवारण करने हेतु श्री बैजनाथ बड़ा महादेव जी मन्दिर से पालकी में विराजमान हो कर नगर भ्रमण पर पधारे...* इस पावन अवसर पर पूरा नगर बाबा की सेवा में पलक-पांवड़े बिछाए हुए भक्ति से ओतप्रोत नजर आया, जगह जगह शिवभक्त स्वागत वंदन कर रहे थे जब पालकी बलबट पूरा चौराहे पर पहुंची तब ॐकार सेवा मंडल द्वारा स्वागत किया ॐ कार सेवा मंडल विगत 10 वर्षो से विशाल लंगर का आयोजन करता आ रहा है इस बार भी 70 क्विंटल फलाहार का वितरण किया गया फिर बाबा की सवारी आगे बड़ी व फूलबाग,चंपी चौराहे होते हुए जैसे ही
प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार महोदय एवं SDOP श्री भाटी जी व थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पूरे समय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । जुलूस के पीछे नगरपालिका अमला भी सक्रिय दिखा। *।। जय श्री महाकाल ।।*