Breaking News

नरसिंहगढ़ को पर्यटन का दर्जा दिलाने, नरसिंह स्टेडियम में जुटे नगरप्रेमी पत्रिका अभियान के तहत सामूहिक हस्ताक्षर कर सौप ज्ञापन ।


मालवा के कश्मीर नरसिंहगढ़ को पर्यटन का दर्जा दिलाने पत्रिका द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत आज सभी नगर वासियों की तरफ से जिला पंचायत सीईओ राजगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान बतौर अतिथि मंचासीन पूर्व विधायक आदरणीय मोहन जी शर्मा, आदरणीय गिरीश जी भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती कविता लोकेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदरणीय भाई पर्वत यादव नपा उपाध्यक्ष आदरणीय मनोज महावर, नपा सीएमओ आदरणीय निगहत सुलताना मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य नागरिक, पर्यटन प्रेमी, पर्यावरण प्रेमियों सहित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहा।

पत्रिका का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, आप सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर जो सहयोग दिया और पर्यटन की इस मुहिम को बढ़ाया इसके लिए आप सभी नगर वासियों का हृदय से आभार।। कपिल वैध पत्रिका 









SDOP साब  हस्ताक्षर करते हुए 

थाना प्रभारी TI साब अवधेश सिंह जी हस्ताक्षर करते हुए 











दैनिक भास्कर भी समय समय पर पर्यटन स्थाल की आवाज उठाता रहता है 


No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.