सांवरिया सेवा समिति चित्रगुप्त मंदिर मंगलवारिया नरसिंहगढ़ द्वारा आज 800 से ज्यादा भोजन +प्रसाद के पेकेटस् तैयार किए गये ।
भोजन में आज पूरी, भिंडी की सब्जी ,कद्दू की सब्जी , बिस्किट के पैकेट चॉकलेट, बूंदी के लड्डू ,
मगद के लड्डू रखें गये
500 मास्क भी वितरित
किये गये।
समिति ने प्रभारीयो के साथ 300 से ज्यादा परिवारो को भोजन के पैकेट पूरे नगर के अलग अलग वार्डो में जाकर वितरित किए ।
और अलग से दो हजार लड्डू के पैकेटस्, बिस्कुट ,चॉकलेट भी सुश्री मृगी अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे मोहल्लो मे घर घर जाकर वितरित किए ।
सभी को भगवान श्री हनुमान जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की और साथ ही कोरोना बचाव के सम्बंध में अपील ,भी वितरित की।
इस अवसर पर *आपूर्ति अधिकारी सुश्री मृगी अग्रवाल* का जन्मोत्सव भी मनाया गया एंव उनके द्वारा भी भोजन +प्रसाद के पैकेटस् के साथ स्वयं वार्डों मे जाकर मास्क भी वितरित किये ।
No comments:
Post a Comment