Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasabha Bharat 
 इंदौर में  टी चौईथ राम हॉस्पिटल के पास मथुरा भवन में इस कार्यक्रम को रखा गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंसम्मलित होने पधारे थे  महाराज श्री राज्यवर्धन सिंह जी विधायक नरसिंहगढ़ एवं सिरोही महाराव भी पधारे साथ ही बड़ी संख्या में राजपूत सरदार शामिल हुए।
 इंदौर में  टी चौईथ राम हॉस्पिटल के पास मथुरा भवन में इस कार्यक्रम को रखा गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंसम्मलित होने पधारे थे  महाराज श्री राज्यवर्धन सिंह जी विधायक नरसिंहगढ़ एवं सिरोही महाराव भी पधारे साथ ही बड़ी संख्या में राजपूत सरदार शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान ही श्रीमंत महाराज राज्यवर्धनसिंह जी विधायक नरसिंहगढ़ को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद के दाईत्व देने की घोषणा मंच से की गई, जिसका समाजबंधुओं ने जोरदार ताली बजा कर स्वगत किया, वे पहले भी संगठन में पद पर आसीन थे आपने अपने संबोधन में पद के लिये संगठन का आभार व्यक्त किया साथ ही मां पद्मावती एवं महाराणा प्रताप जी को राज्य सरकार द्वारा दिए गए सम्मान के लिया धन्यवाद व्यक्त किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की स्थापना सन 1897 में 19 अक्टूबर के दिन संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बलवंत सिंह जी अवागढ़ के द्वारा की गई थी। महाराव रघुवीर सिंह बहादुर जी सिरोही इसके राष्ट्रीय संरक्षक एवं महेंद्र सिंह तवर राष्ट्रीय अध्यक्ष है
अ.भा.क्षत्रिया महासभा के इस शताब्दी समारोह एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश के कोने-कोने से सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ राजपूत सरदार व युवा साथी सम्मलीत होने पधारे।
साभार Source :- https://www.karnisena.com/2023/09/akhil-bhartiya-kshatriya-mahasabha.html
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 








 
No comments:
Post a Comment